Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीओ पंचायत नवानगर वीरेंद्र यादव की पत्नी श्रीमती शांति देवी का स्वर्गवास



सिकंदरपुर (बलिया) विकास खण्ड नवानगर के एडीओ पंचायत वीरेंद्र यादव की पत्नी श्रीमती शांति देवी उम्र 50 वर्ष की मृत्यु मंगलवार की रात्रि हो गयी। मृत्यु की सूचना पर ग्राम पंचायत चक्खान के ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी चक्खान में स्थित विवाह भवन पहुंच एक शोक सभा का आयोजन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उनके परिवार को दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को हौसला देने के लिये भगवान से प्राथर्ना किए। इस मौके पर रमेश जायसवाल, अजय खरवार, पूर्व प्रधान फेकू राजभर, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू चौहान, वीरेंद्र राजभर, बीरन, श्याम बहादुर, इंद्रजीत, दिनेश जायसवाल, आकाश राजभर, मनजी शर्मा, मनोज शर्मा, धनंजय गुप्ता, बलिराम राजभर, शैलेश शर्मा, डॉ प्रकाश चन्द्र, कविलाश, तेजा राजभर, सावित्री देवी, रानिया देवी, निर्मला देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रमेश जायसवाल


Post a Comment

0 Comments