सिकन्दरपुर/बलिया-आपसी भाई चारे मिलनें मिलाने एखलाक मोहब्बत व दूरियां मिटानें का त्यौहार है ईद ये बातें कहीं है पूर्व छात्र नेता व ईदगाह कमेटी के सदस्य मोहम्मद जहांगीर आलम अन्सारी ने "
बृहस्पतिवार 14 जून को एक प्रेस वार्ता के दौरान मोहम्मद जहांगीर अन्सारी नें कहा की ईद का त्यौहार ऐसा त्यौहार है जिसमे लोग पुरानी से पुरानी रंजिशों को भूल कर आपस में मिल जुल कर त्यौहार को मनाते हैं तथा भाई चारे का मिशाल पेश करते हैं।
इस अवसर पर समस्त नगगरवासियों को ईद की दिली मुबारक बाद देते हुवे यह अपील किया की इस ईद पर आप सभी गिले शिकवे भूलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में मिलजुलकर ईद मनाएं ।
अपनें दोस्तों अजीजों व रिश्तेदारों से मिलजुल कर आपस में ईद की खुशियाँ बांटे। गैर बिरादर दोस्तों को भी खासकर अपनें ईद की खुशियों में शामिल करेके गंगा - जमुनीं तहजीब की मिशाल पेश करें।
तथा खास कर गरीब यतीम लोगों को भी अपनी ईद की खुशियों में शामिल करके उंच नीच की भावना को खत्म करे।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments