बलिया सिकंदरपुर में आज शाही जामा मस्जिद मैं सुबह 7:00 बजे ईद की नमाज और 8:00 बजे ईदगाह पर अदा की गई जिसमें सिकंदरपुर एवं आसपास के गांव के लोगों ने शरीक होकर नमाज के बाद खुतबा सुना और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी और एक दूसरे से गला मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया ईदगाह पर सैयद सिराजुद्दीन अजमली ने तकरीर कर लोगों तक यह पैगाम पहुंचाया के हम सबको रोजा रखकर अपने गुनाहों को माफ कराने का यह एक मुकद्दस महीना है इस महीने में अल्लाह पाक अपने बंदो की हर दुआ को कबूल फरमाता है और इस के साथ में सबको ईद की मुबारकबाद दी
रिपोर्ट-नुरुलहोद खान
0 Comments