बेल्थरा रोड (बलिया) उभाव थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी रमेश पटेल हत्याकांड के खुलासे व पुलिस की भ्रष्ट कार्यशैली के विरुद्ध भारत आजाद पार्टी के द्वारा संघर्ष जारी है।पिछले धरना प्रदर्शन के दौरान खुलासे के लिए पुलिस को दिए गए 4 दिन के अल्टीमेटम के बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होने पर रविवार को पलिया गांव के समीप तिरनई खिजिरपुर चट्टी पर भारत आजाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अनशन शुरू किया गया।
क्रमिक अनशन के दौरान वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर जमकर आरोप लगाया। वक्ताओं ने पुलिस पर पैसे की लेनदेन कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का भी आरोप लगाया। और क्षेत्र के प्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाते हुआ कहाँ कि क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी कोई जप्रनतिनिधि मृतक के घर नहीं आया।और ना ही इसके सम्बन्ध में किसी अधिकारी से बात की।
इस दौरान मृतक की छोटी बहन लक्ष्मीना भी धरने पर बैठी रही। मृतक की बहन लक्ष्मीना ने कहा कि हमारे भाई के हत्या का जब तक खुलासा और हत्यारों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अनशन पर बैठे स्वतंत्र पटेल, वारिस खान, राजकुमार,भरत पटेल,रामायण यादव,मान सिंह, विजय पटेल,उपेंद्र प्रसाद,गुल्लू राजभर,राम भजन पटेल, अजीत यादव इंद्रभान पटेल जयश्री पटेल सूर्यनाथ पटेल राम भजन पटेल तेज बहादुर एवं मृतक की बहन लक्ष्मीना देवी,मंजू देवी,लालसी देवी, गायत्री देवी, देवकी देवी, प्रमिला देवी,मंशा देवी, सोनम पटेल अंकिता सहित दर्जनों पुरुष एवं दर्जनों महिलाएं मौके पर मौजूद रही।
क्रमिक अनशन के दौरान वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर जमकर आरोप लगाया। वक्ताओं ने पुलिस पर पैसे की लेनदेन कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का भी आरोप लगाया। और क्षेत्र के प्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाते हुआ कहाँ कि क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी कोई जप्रनतिनिधि मृतक के घर नहीं आया।और ना ही इसके सम्बन्ध में किसी अधिकारी से बात की।
इस दौरान मृतक की छोटी बहन लक्ष्मीना भी धरने पर बैठी रही। मृतक की बहन लक्ष्मीना ने कहा कि हमारे भाई के हत्या का जब तक खुलासा और हत्यारों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अनशन पर बैठे स्वतंत्र पटेल, वारिस खान, राजकुमार,भरत पटेल,रामायण यादव,मान सिंह, विजय पटेल,उपेंद्र प्रसाद,गुल्लू राजभर,राम भजन पटेल, अजीत यादव इंद्रभान पटेल जयश्री पटेल सूर्यनाथ पटेल राम भजन पटेल तेज बहादुर एवं मृतक की बहन लक्ष्मीना देवी,मंजू देवी,लालसी देवी, गायत्री देवी, देवकी देवी, प्रमिला देवी,मंशा देवी, सोनम पटेल अंकिता सहित दर्जनों पुरुष एवं दर्जनों महिलाएं मौके पर मौजूद रही।
रिपोर्ट-अरविन्द यादव
0 Comments