Ticker

6/recent/ticker-posts

नव दिवसीय महाविष्णु यज्ञ मे श्रद्धालुओ की भीड़ अपने चरणोत्कर्ष पर



सहतवार (बलिया ब्यूरो)। सहतवार चैनरामबाबा के समाधि स्थल पर चल रहे नव दिवसीय महाविष्णु यज्ञ मे श्रद्धालुओ की भीड़ अपने  चरणोत्कर्ष पर है। इस यज्ञ मे दूर दराज से आने वालेश्रद्धलुओ की भीड़ सुबह से ही उमड़नी शुरु हो जाती है। श्रद्धालु सुबह ही अपने बच्चे परिवार के साथ आकर यज्ञ मण्डप का परिक्रमा कर बच्चो के साथ य़ज्ञ मे लगे मेले का आनन्द उठाते है।
चैनरामबाबा के समाधि स्थल पर चल रहे नव दिवसीय महाविष्णु यज्ञ मे चैनरामबाबा की महिमा और उनमे लोगो की श्रद्धा ऐसी है कि श्रद्धालु ग्रामीण अन्चल सहित जिले के हरेक कोने ,गाजिपुर,वाराणसी सहित बिहार से अपने परिवार व बच्चो के साथ आकर चैनरामबाबा के दर्शन पूजन कर अपने और अपने परिवार के लोगो की मंगलकामना का बाबा से आशिर्बाद ग्रहण कर अपने अपने घर वापिस लौटते है।
     चैनरामबाबा के समाधि स्थल पर चल रहे यज्ञ सुबह ही काशी से आये प्राकांड वेदाचार्य विद्वानो द्वारा मन्त्रोचार हवन के साथ शुरु हो जाता है।  दिन मे कई चक्र प्राकाण्ड विद्वानो व सन्तो का प्रवचन व शाम को मथुरा से आये कलाकारो का रामलीला का मंचन होता है।श्रद्धालु यज्ञ मण्डप का परिक्रमा कर बच्चो व परिवार के साथ यज्ञ मे लगा मेला व मेले मे आये चर्खी ,झूला,ब्रेकडांस, जादू ,मौत का  कुँआ   आदि का  आनन्द उठाते है।यज्ञ मे आये हुए श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए लोकनायक युवा संघ सहित कई समाजसेवी संस्थाओ द्वारा नीबू पानी शर्बत आदि की व्यवस्था की गयी है।
यज्ञ मे समाधि की सीढियो का रंग रोगन , मन्दिरो व धर्मशालाओ का साफ सफाई सबसे आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments