बैरिया (बलिया)- स्थानीय तहसील क्षेत्र में बाढ़ व कटान से बचाने के लिए संबंधित विभाग व जिला प्रशासन मुस्तैद नहीं दिख रहा है। भले ही सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को 15 जून से पहले बाढ़ और कटानरोधी कार्यों को पूरा करने और बाढ़ चौकियों की स्थापना का निर्देश के साथ ही काम पूरा न होने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी । वहीं सिचाई मंत्री के आदेशों का असर तहसील क्षेत्र के गंगा व घाघरा नदियों के बाढ़ क्षेत्रों में देखने को नहीं मिल रहा है। यहां तक कि अभी तक बाढ़ चौकियां भी नहीं स्थापित की गई है।
इस सबंध में तहसील प्रशासन ने बताया कि वर्ष 2017 के बाढ़ के समय का बुकलेट है, इसी से तैयार कर लिया जाएगा। वहीं बाढ़ विभाग के एक्सईएन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दुबेछपरा में 21 करोड़ का प्रोजेक्ट से कटानरोधी कार्य हो रहा है। 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। किसानों को मुवावजे भी दिए जा चुके हैं केवल किसानों से रजिस्ट्री कराना बाकी है। चांददीयर से जयप्रकाशनगर बीएसटी बंधे के लिए 24 करोड़ के प्रोजेक्ट से कार्य चल रहा है |
जबकि जयप्रकाशनगर में रिंग बंधा निर्माण के लिए 40 करोड़ का प्रोजेक्ट है किंतु धन आवंटन न होने के कारण किसानों को मुवावजा नहीं दिया जा सका है। जिसके वजह से किसानों ने रिंग बंधा निर्माण कार्य रोक दिया है। एक्सईएन ने बताया कि एनएच 31 के मरम्मत कार्य के लिए विभाग के पास मेंटेनेंस खर्च होते है, अगर दो-चार लाख की जरूरत पड़ी तो मरम्मत कर दिया जाएगा|
गंगा व घाघरा के तटवर्ती लोगों का कहना है कि बाढ़ विभाग केवल लूट खसोट में लगा हुआ है । दुबेछपरा व जय प्रकाश नगर में भी विभाग के कार्यो को देखने से ऐसा लगता है कि इसमें भी लूट-खसोट हो रहा है। बाढ़ क्षेत्र के लोगों को डर है कि इस बार घाघरा की तेज लहरों में चांददीयर- जयप्रकाशनगर बीएसटी बंधा टूट सकता है जबकि एनएच 31 पर भी काफी दबाव है। तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी व गंगा नदी के कटान व बाढ़ से बचाव के लिए सिर्फ तहसील प्रशासन के तरफ से साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि तहसील प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष गंगा नदी क्षेत्र में बाढ़ चौकी केहरपुर, गोपालपुर, दयाछपरा, जगदेवां, टेंगरही, नौरंगा, भगवानपुर, मुरारपट्टी, बहुआरा, शिवपुर कपूर दीयर, रामपुर कोड़रहा, खवासपुर, कोड़रहा नौबरार, जयप्रकाशनगर, दतहां, नवका गांव, गोपालनगर, शिवाल, आराजी माफी, झरकटहा, वशिष्ठ नगर, मानगढ़, दुर्जनपुर, श्रीकांतपुर, हनुमानगंज, सुरेमनपुर, बकुल्हा, चांद दीयर, इब्राहिमाबाद नौबरार को बाढ़ चौकी बनाया था।
0 Comments