Ticker

6/recent/ticker-posts

अघोषित भारी विद्युत कटौती से क्षेत्र में मचा त्राहि त्राहि



बैरिया (बलिया)-  अघोषित भारी विद्युत कटौती से गर्मी के मौसम में पूरे क्षेत्र में त्राहि-त्राहि मचा हुआ है। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के इस तरफ ध्यान नहीं देना विद्युत उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे के जगह कुल 10 से 12 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे के जगह पर छह से आठ घंटे बिजली मिल रही है। अगर उपभोक्ता बात करना चाहे तो न तो विद्युत उपकेंद्रों के अवर अभियंता फोन उठा रहे हैं, न ही या एसडीओ या अधिशासी अभियंता ही फोन उठा रहे हैं। उपभोक्ता क्या करें, किसके सामने अपनी परेशानी रखे उनके समझ में नहीं आ रहा है।
लोगों का कहना है कि 152 केवीए के दिघार पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता मनमाने ढंग से विद्युत कटौती कर रहा है, उपभोक्ता कटौती का कारण पूछते हैं तो उसका दो टूक जवाब होता है कि कारण पूछना है तो अपने एमपी, एमएलए से पूछिए। हमको जो कंट्रोल का आदेश मिलेगा उसका मैं पालन करूंगा। क्षेत्रीय लोगों ने सांसद भरत सिंह व विधायक सुरेंद्र सिंह का ध्यान क्षेत्र में व्याप्त विद्युत दुर्व्यवस्था की ओर ध्यान अपेक्षित करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि लोगों को रोस्टर के हिसाब से बिजली मिल सके।

Post a Comment

0 Comments