Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर में दावते इफ्तार पार्टी में पूर्व मन्त्री जियाउद्दीन रिज़वी समेत पहुंचे सैकड़ों सपा बसपा के नेता व कार्यकर्ता





सिकन्दरपुर/(बलिया)- 9 जून दिन शनिवार आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर मोहल्ला डोमनपुरा में हर साल की तरह इस साल भी दारूल ओलुम सरकारे आसी के शहन में  दावते इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम रखा गया ।

जिसके मुख्य अतिथी मोहम्मद रिज़वी थे।
इस अवसर पर कस्बा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में रोजेदार लोगों ने उपस्थित हुवे। तथा सपा व बसपा के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता भी इस इफ्तार पार्टी में भाग लिया।

इस अवसर पर नारद राय ,संग्राम सिंह ,रमाशंकर राजभर, गोरख पासवान, सुधीर पासवान, शेख अहमद अली उर्फ़ संजय भाई ,मदन राय ,भीष्म यादव , रामजी यादव, विवेक सिंह ,रोहित कुमार वर्मा, अनंत मिश्रा ,मनोहर मिश्रा ,दीपक गुप्ता, ओबैदुल्लाह खान ,राजेंद्र यादव ,यशपाल सिंह,फैजी अन्सारी,सतेन्द्र शर्मा,जावेद नेता,लड्डन ,नादिर,जितेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-इमरान खान









Post a Comment

0 Comments