आन्हिक कर्मों का अंग है योग- स्वामी श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी "मौनी बाबा"
सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के डूहा बिहरा स्थित अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगासनों के सूक्ष्मतम अंगों को देदिप्यमान किया गया,इस अवसर पर जनपद एवं विभिन्न जनपदों से असंख्य भक्तों ने भाग लेकर कुछ समय के योग से ही सुखानुभूति का अनुभव किया।
स्वामी श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी "मौनी बाबा" के संरक्षण एवं योग्य विद्या में पारंगत श्री लखनदास के कुशल संचालन में योग एवं आसनों के विभिन्न पद्धतियों को विधिवत समझाया गया,इसमें सूर्य नमस्कार शरीर में हड्डियों के दर्द से निवारण हेतु विभिन्न प्रकार के आसनों के साथ-साथ आत्मा को परमात्मा तथा अणु से अणु एवं विराट से विराट होने की क्रिया कलापों पर भी सूक्ष्म प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मौनी बाबा ने कहा कि योग के लिए साधक को आसन आसनी स्थान एवं निश्चित समय को ध्यान में रखना चाहिए इन चारों की विधिवत साधनों से ही योग आसन की सीढ़ियों को प्राप्त किया जा सकता है एवं योग के चरमोत्कर्ष को अनुभव में लाया जा सकता है।
इस भव्य कार्यक्रम में सर्व श्री अमित सिंह,सत्यराम,विनोद यादव,सत्यनारायण यादव,श्याम जी,सोनू मोदी,आदर्श सिंह,गोरख दास,हरी ब्रह्मचारी नवतेश ब्रह्मचारी,लालदास सहित अनेको स्थानीयव भक्तगण लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-इमरान खान/विनोद गुप्ता
स्वामी श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी "मौनी बाबा" के संरक्षण एवं योग्य विद्या में पारंगत श्री लखनदास के कुशल संचालन में योग एवं आसनों के विभिन्न पद्धतियों को विधिवत समझाया गया,इसमें सूर्य नमस्कार शरीर में हड्डियों के दर्द से निवारण हेतु विभिन्न प्रकार के आसनों के साथ-साथ आत्मा को परमात्मा तथा अणु से अणु एवं विराट से विराट होने की क्रिया कलापों पर भी सूक्ष्म प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मौनी बाबा ने कहा कि योग के लिए साधक को आसन आसनी स्थान एवं निश्चित समय को ध्यान में रखना चाहिए इन चारों की विधिवत साधनों से ही योग आसन की सीढ़ियों को प्राप्त किया जा सकता है एवं योग के चरमोत्कर्ष को अनुभव में लाया जा सकता है।
इस भव्य कार्यक्रम में सर्व श्री अमित सिंह,सत्यराम,विनोद यादव,सत्यनारायण यादव,श्याम जी,सोनू मोदी,आदर्श सिंह,गोरख दास,हरी ब्रह्मचारी नवतेश ब्रह्मचारी,लालदास सहित अनेको स्थानीयव भक्तगण लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-इमरान खान/विनोद गुप्ता
0 Comments