Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा के सिकन्दरपुर बूथ अध्यक्ष ने समस्त नगर वासियों को दी ईद की बधाई



सिकन्दरपुर/(बलिया)-समाजवादी पार्टी के नगर बूथ अध्यक्ष शेरा (इरफान खान) ने इस ईद के मौके पर तमाम पार्टी के पदाधिकारी एवं नेता गण तथा क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुवे समस्त  नगर वासियों से अपील किया है ''की क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब को आपस में बनाए रखें तथा ईद को बहुत एखलाक मोहब्ब खुशी के साथ मनाएं ।
अपनें दोस्तों रिश्तेदारों से सारे गिले शिकवे मिटाकर ईद मिलें सिवईयाँ खाएं तथा जात पात से हटकर
 सारे गिले शिकवे व दुश्मनी भूलकर मिलजुलजर प्यार मोहब्ब व खुशीयों भरा ये ईद का त्योहार मनाएं।







Post a Comment

0 Comments