सिकंदरपुर (बलिया ) मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर धारा 379/ 411 के तहत चालान कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार 22 मई को सिकन्दरपुर कस्बे के अशोक गुप्ता पुत्र रामनाथ गुप्ता की गल्ले की दुकान से एक व्यक्ति आकर 10-10 किलो चना मसूर व अरहर के दाल की मांग करने लगा ।
दुकान में अरहर की दाल ना होने पर अशोक गुप्ता के पिता रामनाथ गुप्ता गोदाम से अरहर की दाल लेने चले चले गए । इतने में मौजूद वह व्यक्ति उनकी दुकान में रखा कैश बॉक्स लेकर फरार हो गया । जिसके विरुद्ध सिकन्दरपुर थाने में 23 मई को अपराध संख्या 113/18 धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज सिकन्दरपुर देवेन्द्र नाथ दुबे मनियर मार्ग पर मैंनापुर मोड़ के पास सड़क किनारे पर चोर के आने का इंतजार कर रहे थे कि एक ब्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा । जिसको चौकी इंचार्ज ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के द्वारा घेरा बन्दी कर दौड़ाकर पकड़ लिया ।
पकड़े जाने के बाद उससे कड़ाई से पूछ ताछ करने पर उसने चोरी करने की बात को कबूल किया वही 'उसके पास से "कैस बॉक्स ,में रखा 17 हजार रुपये नगद व एक अंगूठी तथा हरदिया पुल के पास से लकड़ी का कैश बॉक्स व चाभी का गुच्छा,चश्मा,डायरी व पेन बरामद कर लिया गया।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछ ताछ करने पर उसने अपना नाम अर्जुन यादव "पुत्र सुदर्शन यादव निवासी कस्बा व थाना सहतवार बताया । जिसको पुलिस ने चालान कर दिया । वही चौकी इंचार्ज सिकन्दरपुर देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि यह एक शातिर चोर है इसके खिलाफ जनपद के आधा दर्जन थानों में चोरी व लूट का मुकदमा पंजीकृत है।
बताते चले की चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे पुरे क्षेत्र मे हमेशा अपने निर्भिक कार्यों के लिए जनता के बीच हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं,इस शातिर चोर के गिरफ्तारी के बाद पूरे क्षेत्र में चौकी प्रभारी के काम की जमकर सराहना हो रही है।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments