Ticker

6/recent/ticker-posts

पहली मानसून की बारिश से किसानों के चेहरों पर खिल उठी मुस्कान






(हसन रिज़वी की विशेष रिपोर्ट)

सिकन्दरपुर (बलिया )  क्षेत्र में बुधवार की भोर मे  रुक रुक कर हुई तेज बारिश ने जहां  मौसम को खुशगवार बना दिया ।
वही सिकन्दर पुर तहसील क्षेत्र के शेखपुर निवासी किसान विजय चौरसिया व दीना राम ने कहा की इस वर्षा से हमारे नर्सरी को जीवनदान मिला है । कहा की किसानों को एक आशा का किरण भी दिखाई दी है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि जब मानसून बनता है तो वर्षा होती है वही  वर्षा किसानों के लिए रामबाण साबित हुई है। वर्षा होने से लोगों में एक राहत सी मिल गई है।

 उधर मानसून की पहली बारिश ने किसानों के चेहरे पर चमक बढ़ा दी है वर्षा ना होने से सूख रहे धान के पौधे (नर्सरी) को जीवनदान मिलने से किसान काफी प्रसन्न है ।
उनका कहना है कि इसी तरह वर्षा आगे भी जारी रही तो धान की रोपाई में काफी सुगमता रहेगी वर्षा से सभी लोगों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला है कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ने से लोगों में एक हलचल सी मची हुई थी मगर इस वर्षा ने लोगों  व किसानों में एक राहत  पहुंचाने का कार्य किया है।


Post a Comment

0 Comments