सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र में ड्रग विभाग द्वारा औचक छापेमारी की गई तथा ड्रग विभाग ने सभी मेडिकल स्टोरों से सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया।
छापे की खबर जैसे ही मेडिकल स्टोर संचालकों को मिली पुरे बाजार मे अफरातफरी व खलबली का माहौल बन गया,ज्यादातर मेडिकल संचालक अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए।
बताते चले कि बस चौराहा से बाजार रोड होते सरकारी हास्पिटल तक ड्रग विभाग ने अपनी कार्यवाही करते हुए राय मेडिकल,रॉयल मेडिकल,प्रशांत मेडिकल,जल्पा मेडिकल व पूजा मेडिकल सहित कुल 5 दुकानों पर छापेमारी करते हुए सैंपल को इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-हसन रिज़वी
0 Comments