Ticker

6/recent/ticker-posts

छत के लिंटर में सेट्रिंग के काम में ग्राइंडर चला रहे मजदूर का हाथ हुवा जख्मी



सिकन्दरपुर/बलिया-तहसील क्षेत्र के बिजली पुर गांव निवासी अरुण कुमार 30 वर्ष पुत्र मुद्रिका राम का चरवां बरवां गांव में लिंटर में लग रहे सेट्रिंग की लकड़ी को काटते समय ग्राइंडर का संतुलन बिगड़ जाने से उसका बाया हाथ ग्राइंडर की जद में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया ।
घायल अवस्था में ही अरुण कुमार नें ततपरता दिखाते हुवे तुरन्त किसी तरह (सी एच सी) सिकन्दरपुर पहुंच गया ।
जहां डॉक्टरों नें उसका तुरन्त बिना देर किये उपचार करना शुरू कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार चन्दायर निवासी ठेकेदार राजू के द्वारा लिए गए घरों के ठेके में काम करता है।

रिपोर्ट-हसन रिज़वी








Post a Comment

0 Comments