Ticker

6/recent/ticker-posts

अभी तक नहीं लिया जिला प्रशासन ने कटान पीड़ितों का हाल, आक्रोश



रामगढ़ (बलिया ब्यूरो) गंगा के कटान से बेघर कटान पिड़तो ने काग्रेंस नेताव विनोद सिंह के नेतृत्व में28 मई को रामगढ़ ढाले पर धरना प्रदर्शन किया गया था।मौके पर पहुंचे सदर नायब तहसीलदार व क्षेत्रिय कानूनगो अवधेश मिश्रा के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 3 जून को चौबेछपरा के सभी कटान पिड़तो की सूची पुनः बनायी जायेगी।लेकिन एक सप्ताह बाद भी तहसील प्रशासन का कोइ भी अधिकारी कटान पिड़तो की सूधि लेने नहीं पहुंचा।

जिसके चलते चौबेछपरा के कटान पिड़तो में काफी आक्रोश व्याप्त है। कटान पिड़ित अमर नाथ मिश्र, उमाशंकर यादव, जनार्दन खरवार, दसरथ राम,राजकिशोर राम,गोपी राम व बसन्त मिश्र आदि ने त़त्काल मुआवजा देने की मांग की है।बता दें कि वर्ष 2016 में गंगा नदी ने चौबेछपरा गांव का नामोनिशान मिटा दिया था।

उस समय तत्कालीन लेखपाल राजेश्वर पाण्डेय के द्वारा जो सूची बनाई गई थी उसमें काफी अनियमितता पायी गई है।जिसके चलते चौबेछपरा के कटान पिड़तो में काफी नाराजगी है।इस बाबत वर्तमान कानूनगो अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि जल्दही चौबेछपरा में कटान पिड़तो की सूची पुनः बनाई जायेगी और मुवावजे का भुगतान तत्काल किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments