Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएचसी के लोकप्रिय डाक्टर राकिफ अख्तर रोड ऐक्सीडेन्ट मे जख्मी



सिकन्दरपुर (बलिया)  वो डाक्टर जो हमेशा जख्मी और बीमार मरीजों का इलाज खुद करते है वो डाक्टर आज खुद एक हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गये और खुद अपना इलाज कराने सीएचसी पहुच गये।
हम बात कर रहे है स्थानिय क्षेत्र के सीएचसी सिकन्दरपुर मे कार्यरत व क्षेत्र के लोकप्रिय चिकित्साधिकारी डाक्टर राकिफ अखतर का बुधवार शाम करीब 8 वजे हास्पिटल मोड़ पर एक अज्ञात दोपहिया वाहन ने डाक्टर राकिफ अखतर के दोपहिया वाहन को टक्कर मार कर मौकें से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक्टर राकिफ अखतर उम्र 40 साल अपने एक मित्र राकेश कुमार उर्फ बंकु के साथ बस स्टेशन सिकन्दरपुर से अपने सरकारी आवास पर आ रहे थे जैसे ही वो सरकारी हास्पिटल मोड़ पर पहुंचे तभी बाजार रोड से आ रहे एक अज्ञात दुपहिया ने इनके दुपहिया वाहन को टक्कर मार दिया जिसमें डाक्टर राकिफ अखतर व राकेश कुमार उर्फ बंकु के पैरों मे गंभीर चोटें लग गयी।
आसपास के लोगो के सहयोग से दोनों लोगों को सीएचसी लाया गया वहां पर डाक्टर राकिफ अखतर व राकेश कुमार उर्फ बंकु के पैरों मे तीन-तीन टाके लगे व प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें आवास पर भेज दिया गया।

रिपोर्ट-इमरान खान/विनोद गुप्ता

Post a Comment

0 Comments