Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में पानी चलाने गया युवक आया हाइटेंशन करण्ट की जद में



सिकन्दरपुर/बलिया-स्थानीय कस्बा के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी अभिषेक कुमार 17 पुत्र राम सरीख क्षेत्र के बारहपन्नों स्थित अपनें खेत में ट्यूबवेल से पानी चला रहा था की पहले से ही टूट कर गिरे 11 हजार के करेण्ट के चपेट में आ गया ।
घटना शोमवार शाम 5:40 पर हुई घटना के बाद आनन फानन में उसको सी एच सी सिकन्दरपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों नें इलाज कर घर वापस भेज दिया ।
अभिषेक कुमार को करेण्ट पाव में लगी है जिससे उसके पाव में गहरा जख्म लगा है।

रिपोर्ट-ज्ञान प्रकाश



Post a Comment

0 Comments