सिकंदरपुर (बलिया) स्थानिय थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में शुक्रवार को सेना के जवान ने रोशनदान में गमछा लटकाकर फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कटघरा गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बृजनंदन वर्मा सेना में अंबाला में तैनात था उसके पिता की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई थी उसी में वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी सेना के अस्पताल में विगत 5 माह से उसका इलाज चल रहा था शुक्रवार की सुबह उसने रोशनदान में गमछा बांध कर फांसी लगा लिया जब तक परिजन उसे नीचे उतारे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की जानकारी सिकंदरपुर इस्पेक्टर अनिल चंद तिवारी को दिया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Comments