Ticker

6/recent/ticker-posts

ईद के मद्देनजर सिकन्दरपुर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न




सिकन्दरपुर(बलिया)-ईद के मद्देनजर सिकन्दरपुर चौकी प्रांगण में सुबह 11 बजे पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई जिसमे  "सी ओ विजय प्रताप यादव,एस.एच.ओ अनिलचन्द तिवारी.चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दुबे,नगर अध्यक्ष रविन्दर वर्मा ने,मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित सभी नगरवासियों को सम्बोधित किया।



बैठक में बिजली,पानी,साफ़ सफाई को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई । इस दौरान नगर अध्यक्ष डॉक्टर रविन्दर वर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया की साफ सफाई व पानी की ब्यवस्था करा दी जाएगी ।

बैठक में विशेष रूप से लोगों द्वारा बिजली में हो रही कटौती का मुद्दा उठाया गया ।
जिसको तुरन्त संज्ञान में लेते हुवे एस.एच.ओ अनिलचन्द तिवारी नें सम्बन्धित अधिकारी को फोन करके इस समस्या को दूर करनें को कहा ।



तथा सी.ओ विजय प्रताप यादव ने नगर में होनें वाले ईद की नमाज  के स्थलो के बारे में  जानकारी लिया।
जिसपर ईदगाह कमेटी द्वारा तय समय व स्थान के बारे में बतलाया गया।
जिसमें शाही जामा मस्जिद में सुबह 7:00 बजे तथा ईदगाह पर सुबह 8:00 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी ।
पूछे जानें पर बतलाया गया की जुलुश सादा व बिना माइक के निकाला जाता है ।जिसमे किसी भी प्रकार का शोर नहीं होता लोग सिर्फ धार्मिक नात व नारे लगाते हुवे ईदगाह तक जाते हैं तथा ईद की नमाज अदा करके आपस में गले मिलते हैं "फिर वापस घरको चले जाते हैं।जिसके बाद लोगों से मिलनें मिलानें का दौर शुरू हो जाता है ।
अन्त में सी,ओ विजय प्रताप यादव नें लोगों को ईद की सुभ कामनाएं दी ।

बैठक में ,,परवेज इक़बाल अन्सारी,जावेद इक़बाल अन्सारी,जय प्रकाश वर्मा,राजेश वर्मा,मनोज मोदनवाल,खुर्शीद आलम,एनुलहक मास्टर,भीषम यादव,जितन पाण्डेय,दिनेश यादव,जयराम पाण्डेय,लाल बचन प्रजापती,प्रयाग चौहान,नजरूल बारी,संजय जायसवाल,राजू तुरहा,मुम्ताज मेम्बर,अनीष वर्मा,नादिर मेम्बर,रजनीश राय,फैजी अन्सारी,प्रमोद गुप्ता,मिठाई लाल आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments