Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी चावल बना अधिकारियों की गले की फांस,परत दरपरत हो रहे नये खुलासे



सिकंदरपुर (बलिया)  सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के संडवापुर राइस मिल पर गुरुवार की देर शाम पकड़ा गया एक ट्रक सरकारी चावल अधिकारियों की गले की फांस बनता जा रहा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे परत-दर-परत नए नए खुलासे हो रहे हैं शनिवार को जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खरगोत के निर्देश पर डीएसओ कृष्ण गोपाल पांडे आरएमओ नागेन्द्र तिवारी एएमओ एसपी सरोज नायब तहसीलदार चन्द्रभूषड प्रताप ने विपणन केंद्र पन्दह  पर पहुंच  अपने दर्जनो  अधीनस्थों के साथ   छानबीन शुरु किया  तो पता चला कि  4 गोदाम नियम के तहत  अभिलेखों में दर्ज हैं  जबकि  रामनारायण वर्मा व कन्हैया यादव के घर मे रखा गेहू  कहीं भी अभिलेख में  दर्ज नहीं थे इसमें कन्हैया यादव के घर में 597 बोरी गेहूं मशीन से सिलाई कर रखी गयी थी और तो और  क्रय केंद्र का गेहूं भी विपणन केंद्र के  गोदाम में भी रखा गया था। ज्ञात हो की गुरुवार को गरीबों को वितरित करने के लिए बलिया गोदाम से चला एक ट्रक चावल गोदाम पर न पहुंच 4 किलोमीटर दूर दूसरे ब्लॉक के राइस मिल पर पहुंच गया आखिरकार किसी ने इसकी सूचना जिलाधिकारी बलिया को दे दिया जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार की देर रात उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव  सिकंदरपुर  इस्पेक्टर अनिल चंद्र तिवारी के साथ संडवापुर  राइस मिल पर पहुँच  चावल लदी ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया वही विपणन केंद्र पन्दह के गोदाम को सील करने की कार्रवाई देर रात तक की गई। दूसरे दिन जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच के लिए  टीम का गठन कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह ही तहसीलदार सिकंदरपुर जितेंद्र सिंह डिप्टी आरएमओ नागेन्द्र तिवारी सप्लाई इस्पेक्टर दुर्गानंद यादव एएमओ एसपी सरोज विपणन केंद्र पन्दह पहुंच बारीकी से जांच पड़ताल किये इस दौरान चावल का स्टाक लगभग सही मिला लेकिन गेहूं पीडीएफ व खरीदारी का एक ही में होने के कारण गिनती संभव नहीं हो सका।  सूत्रों की माने तो जो ट्रक राइस मिल पर चावल लदा पकड़ा गया वह मिल मालिक का होना बताया जा रहा है वही ट्रक गुरुवार को सुबह विपणन केंद्र पन्दह से गेंहू लेकर बलिया गया था और शाम को विपणन केंद्र पन्दह के लिए तीखमपुर सीडब्ल्यूसी से 300 बोरी चावल लेकर चला था लेकिन रात के समय वह ट्रक पन्दह गोदाम से सण्डवापुर राइस मील पर चला गया।


Post a Comment

0 Comments