Ticker

6/recent/ticker-posts

आज भी कायम है हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल



सहतवार (बलिया ब्यूरो) रमजान माह के मौके पर हिन्दु समुदाय ने मुस्लिम रोजेदारो को कराई अफ्तारी जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई हैं।कस्बा क्षेत्र के बडी़ मस्जिद पर जुम्मा को रोजा इफ्तार दावत का समाज सेवी नितू सिह के तत्वावधान मे रखा गया।इसमे हिन्दू मुस्लिम दोनों समूदाय केसैकड़ों  लोगों ने एक साथ लजीत इफ्तारी का लुफ्त उठा। इसके बाद मस्जिद मे जाकर मगरिब का नमाज अदा की तथा नमाज के बाद अल्लाह से दुआ किया या अल्लाह जब तक दुनिया कायम रहे तब तक हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रहे।अगर मुस्लिम भाई रोजा इफ्तारकर रहे है तो हिन्दू भाईयों को भी ईद पर ससम्मान सेवई खिलाकर हम हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रहे।इस मौके पर मौलाना इस्माईल जहिर खां फिरोज अहमद नजीर अहमद समाजसेवी धर्मनाथसिह नरेन्द्र सिह दयाशंकर गोल्डेनसाहब रामूसिह  अरुणसिह  रितेशसिह टप्पूसिह बबलूपान्डेय चन्दन सिह विक्रान्तसिह सुनिलसिह दिलीप गुप्ता शहाबुद्वीन उर्फ राजूमिया वजीर अहमद सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत किया और भाई चारा की मिसाल कायम की।

Post a Comment

0 Comments