Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ सपा नेता के चाचा का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन



रेवती(बलिया) वरिष्ठ सपा नेता तथा समाजसेवी राणा प्रताप सिंह के चाचा का 92 वर्ष की उम्र में हुवा निधन ।
उन्होंने गुरुवार को  पटना में अन्तिम सांसे  ली जिनका अंतिम संस्कार पटना में ही सहारा घाट पर संपन्न हुआ।
 सपा नेता राणा प्रताप सिंह के चाचा परमेश्वर सिंह का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था।गुरुवार के दिन उनका निधन हो गया उनके निधन का समाचार जैसे ही पैतृक गांव रेवती पहुंचा शोक की लहर दौड़ गई स्व.सिंह का अंतिम संस्कार पटना के सहारा घाट पर हुआ मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र डा.शमशेर बहादुर सिंह ने दिया।

रिपोर्टर महेश कुमार


Post a Comment

0 Comments