सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के कोथ गांव मे 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारते समय पेड़ से गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताते चलें कि शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे के आसपास मदिना राजभर उम्र 55 साल निवासी ग्राम कोथ थाना सिकन्दरपुर जो ताड़ी उतारने का काम करता है, हर दिन की तरह वो शनिवार को भी ताड़ी उतारने के लिये घर से निकला पर नियति को कुछ और ही मंजूर था
आननफानन मे स्थानीय ग्रामीणों व ग्रामप्रधान कोथ के विशेष सहयोग से मदीना राजभर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर लाया गया,जहा डा० राकिफ अखतर के देखरेख मे प्राथमिक चिकित्सा मुहैया करायी गयीे उसके बाद मदीना राजभर की गंभीर स्थिती को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मऊ के लिये रेफर कर दिया।।
0 Comments