Ticker

6/recent/ticker-posts

359 विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी विश्राम चौधरी नें समस्त क्षेत्र वासियों को दी ईद की शुभकामना संदेश



सिकन्दरपुर/(बलिया)-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता (359 विधान सभा छेत्र सिकंदरपुर )&सिसोटार के प्रधान एवं वरिष्ठ समाज सेवी "  विश्राम यादव ने इस ईद के मौके पर तमाम पार्टी के पदाधिकारी एवं नेता गण तथा क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुवे समस्त  छेत्र वासियों से अपील किया है ''की क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब को आपस में बनाए रखें तथा ईद को बहुत एखलाक मोहब्बत खुशी के साथ मनाएं ।
अपनें दोस्तों रिश्तेदारों से सारे गिले शिकवे मिटाकर ईद मिलें सिवईयाँ खाएं तथा जात पात से हटकर
 सारे गिले शिकवे व दुश्मनी भूलकर मिलजुलजर प्यार मोहब्ब व खुशीयों भरा ये ईद का त्योहार मनाएं।
तथा इस ईद में गरीब यतीम लोगो को भी शामिल कर उनसे उच्च नीच की भावना को खत्म करें।



Post a Comment

0 Comments