Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधान पद के प्रत्यासी मजबुल्ला खान ने 30 साल पुराने विवाद को सुलझा कर पेश की मिशाल।



सिकन्दरपुर:बलिया-तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा काजीपुर निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी मजबूलला खान ने 3 भाइयो के 30 वर्ष पुरानें आपसी विवाद को सुलझा कर एक बहुत बड़ा मिसाल कायम किया।

 पूरा मामला ग्राम सभा काजी पुर का है जहाँ तीन भाइयों के बीच 30 वर्षों से आपस में विवाद चल रहा था जो रविवार शाम को मजबुल्लाह खान के अथक प्रयास से भाइयों के प्रेम में बदल गया।
मजबुल्लाह खान के इस कदम की सराहना पुरे क्षेत्र में की जा रही है।

तीनों भाइयों के विवाद का सुलझ जाना पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है।

इस अवसर पर तीनों भाइयों ने मजबुल्लाह खान का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया

रिपोर्ट-हसन रिज़वी


Post a Comment

0 Comments