रेवती बलिया रसड़ा से मछली बेच कर आ रहे 25 वर्षीय युवक को चीनी मिल के पास रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार कामाख्या साहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताते चलें कि रेवती कस्बा निवासी कामाख्या साहनी पुत्र प्यारचंद साहनी वार्ड नंबर 15 के निवासी हैं जो रोज सुबह रेवती से मछली लेकर रसड़ा बाजार मछली बेचने जाते थे मछली बेच कर वापस आते समय लगभग 11:00 बजे चीनी मिल के गेट के सामने पीछे से आ रही रोडवेज बस के जोरदार धक्के से मोटरसाइकिल सवार साहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बस चालक बस लेकर फरार हो चुका स्थानीय लोगों ने 100 नंबर को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया इसकी सूचना मिलते ही उसके घर रेवती वार्ड नंबर 15 में मातम छा गई माँ और पत्नी की रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments