सहतवार ( बलिया) । क्षेत्र के ग्राम सभा सिगही मे शुक्रवार के दिन मे 2 बजे के करीब गर्मी से बचने के लिए पंखे का प्लक लगाते समय बिजली की चपेट मे आने से एक 10 वर्षिय बालक की मृत्यु हो गयी। घर के लोग ईलाज के लिए डाक्टर के पास ले गये लेकिन उसे बचाया नही जा सका।
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि ग्राम सभा सिगही के जूनियर हाई स्कुल के पास निवासी प्रिन्स 10 वर्ष पुत्र विरेन्द्र खरवार शुक्रवार केदिन मे 2 बजे के करीब गर्मी से बचने के लिए पंखे का प्लक बिजली के बोर्ड मे लगा रहा था तभी उसमे अचानक बिजली की घारा प्रवाहित होने लगी। जिसकी चपेट मे प्रिन्स आ गया। आनन फानन मे घर के लोग उसे डाक्टर के पास ले गये ।लेकिन उसे बचाया नही जा सका।
0 Comments