Ticker

6/recent/ticker-posts

आधा दर्जन से अधिक ज्ञानकुंज एकेडमी के छात्रो ने JEE-MAINS की सीटों पर जमाया कब्जा



सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के बंसीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी के आधा दर्जन से अधिक छात्रों की जेईई मेंस परीक्षा में जमकर सफलता का परचम फहराया।
विद्यालय के छात्रों ने इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अपनी धमक कायम करते हुए यह सिद्ध कर दिया कि शैक्षिक प्रतिभा केवल शहरों में नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल में भी है।

बताते चले की विद्यालय के कठोर अनुशासन व कुशल प्रबंधन के साथ शिक्षकों की लगन का यह संयुक्त परिणाम है कि आज प्रतियोगी परीक्षाओं में भी ज्ञान कुंज एकेडमी के छात्र अपना हुनर एवं काबिलियत प्रमाणित कर रहे हैं।

JEE-Mains के घोषित परिणाम के अनुसार विद्यालय के शिवम शर्मा,गोपाल मौर्या,देवाशीष यादव,मनीष कुमार,मनीष चौधरी,अर्जुन यादव ने सफलता प्राप्त किया है।
विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय प्रबंधक देवेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय समेत समस्त शिक्षकों ने अपने होनहार ई छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल व मंगलमय भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट-इमरान खान

Post a Comment

0 Comments