Ticker

6/recent/ticker-posts

CBSE 12वीं की परीक्षा में ज्ञान कुंज एकेडमी के छात्रों ने लहराया परचम





सिकन्दरपुर (बलिया)  CBSE 12 वी परीक्षा में 94.5% के साथ ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी बंशीबाजार की रोजी परवीन PCB ग्रुप में टॉपर बनी,वहीं 89.2%के साथ नाहिद परवीन द्वितीय, 88.6% के साथ सृष्टि गुप्ता तृतीय स्थान पर रही PCM ग्रुप में 91.2% के साथ देवाशीष यादव प्रथम स्थान पर तथा 89.2 %के साथ शिवम शर्मा 90.4 % के साथ रजनीश यादव ,शिवम जायसवाल द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। 

 

वही कॉमर्स ग्रुप में 91% के साथ कृष्णा गुप्ता प्रथम तथा 87.8%निशत परवीन,84% अर्चिता बरनवाल तृतीय स्थान के साथ छात्रों ने विद्यालय को पुनः एक बार गौरवान्वित किया है।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ज्ञान कुंज जनपद के अन्य विद्यालयों की परीक्षा परिणाम की तुलना में इस वर्ष भी संपूर्ण विद्यालयों में अग्रणी रहा है। विद्यालय के कुल 182 पंजीकृत छात्रों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  तथा उनके अभिभावकों को भी बधाइयां दी।
साथ ही विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम विद्यालय की गरिमा को गौरवान्वित करने वाला रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह,प्रियंका तिवारी,रंजीता शर्मा,दिलीप पांडे,सुनील गुप्ता,आर पी सिंह,राकेश पांडे,नीरज उपाध्याय,मनोज मौर्या,दीपक तिवारी,काशी नरेश,अशोक वर्मा,इत्यादि शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करते रहने के लिए प्रेरित किया।


                            

       



Post a Comment

0 Comments