Ticker

6/recent/ticker-posts

CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा में ज्ञान कुंज एकेडमी के छात्रों ने पुनः एक बार फिर लहराया परचम





सिकंदरपुर / (बलिया)- क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमिं बंशी बाजार के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया है।

CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके ज्ञानकुंज एकेडमी बंसी बाजार बलिया के नवल प्रीत सिंह ने पुनः एक बार विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
 इसी क्रम में यश राय ने 95.5% तथा विकास वर्मा नें 94.37% अंक प्राप्त करके विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है । इसी क्रम में क्रमशः अंग्रेजी में राज किशन वर्मा ने 97 अंक, कंचन चौहान ने 97  अंक किशन वर्मा ने 91 अंक प्राप्त किए।
हिंदी में आर्यन जायसवाल ने 99, य राय ने 98 इशिता शुक्ला तबस्सुम शेख एवं कंचन चौहान ने 95 अंक प्राप्त किये।
इसी क्रम में अंबुज कुमार सिंह ने 99 शेख खान ने 96 यश राय ने 96 अंक विज्ञान में प्राप्त किया तथा सामाजिक विज्ञान में विकास कुमार वर्मा ने 100 अंक  तथा मधु मौर्य में 98 अंक प्राप्त किया।




साथ ही साथ आई0 टी0 में सईमा बानो ने कंचन चौहान हर्षिता सिंह ,प्रिया प्रधान, सूरज राय, ऋषभ बरनवाल ने 100 अंक प्राप्त करके अपना परचम पूरे जिले में लहरा दिया है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेंद्र नाथ सिंह अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पांडे जी प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे  जी ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके अभिभावकों को भी बधाइयां दी




पुरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की उपप्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह अध्यापिका श्रीमती प्रियंका तिवारी श्री दीपक तिवारी श्री सुनील गुप्ता नेहा मिश्रा नर्वदा गुप्ता अशोक वर्मा सुशील चतुर्वेदी बब्लू राजभर धीरेंद्र वर्मा अनिल शर्मा इत्यादि शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे तथा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट-इमरान खान







Post a Comment

0 Comments