Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी ने चकखान निवासी मंजू देवी को पांच हजार रुपये की आपातकालीन सहायता राशि का चेक प्रदान किया

चेक प्रदान करती ग्राम प्रधान शकुंतला देवी


सिकंदरपुर (बलिया) विकासखण्ड नवानगर की ग्राम पंचायत चकखान की ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी ने चकखान निवासी मंजू देवी को पांच हजार रुपये की आपातकालीन सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम आई तेज आँधी में मिट्टी की दीवाल गिरने से नन्दू राजभर की पुत्री नीलम (3 वर्ष) की दबकर मृत्यु हो गई थी। घटनास्थल पर पहुंची ग्राम प्रधान ने हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार की दोपहर एडीओ पंचायत नवानगर वीरेंद्र यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के साथ नन्दू राजभर के घर पहुँच मृतका की माता मंजू देवी को पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया ।


 ग्राम प्रधान ने मंजू देवी को एक बार फिर से ढाँढसा बढ़ाया और तहसील व ब्लॉक स्तर से मिलने वाली हर प्रकार की मदद भरोसा दिलाया। इस मौके पर अजय खरवार, फेकू राजभर, आकाश राजभर, बलिराम राजभर, राकेश गुप्ता नन्हे, रामू कुमार चौहान, दिनेश जायसवाल, लालू वर्मा, चंद्रिका राजभर, सिप्पू सिंह, पप्पू प्रजापति सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments