Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में युवा सदस्यों का भाग लेना जरूरी--दिनेश सिंह



रेवती।बलिया नेहरू युवा केन्द्र बलिया के तत्वावधान में रेवती ब्लॉक के ग्राम सभा हरिहा कलां में ग्रीष्म कालीन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव दिनेश सिंह के द्वारा किया गया ।
 यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलाया जाएगा जिसमें नुक्कड़ नाटक, रैली, फ़िल्म प्रदर्शनी, पेंटिंग, शौचालय निर्माण कार्य, स्वच्छता मीटिंग, इत्यादि कार्य किया होंगे।
 सचिव दिनेश सिंह ने कहा इस ग्रीष्म कालीन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में युवा सदस्यों का भाग लेना जरूरी ।कार्यक्रम को चलानें के लिए युवाओ का साथ चाहिये ।
उन्हों ने कहा की आप सभी ग्राम वाशियो का सहयोग रहेगा तभी अपने गांव को स्वच्छ कर पाएंगे इस लिए हम आप सभी ग्राम वाशियो से निवेदन करते हैं कि  युवाओं को जरूर सहयोग दे इन सारे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।
युवा मंडल के सदस्यो ने अपनी अपनी स्वच्छता पे बात रखी ग्राम सेवक गोविंद ने ग्रामीणों से स्वच्छता के फायदा के बारे बताये और कहा कि कूड़ा हमेशा कूड़ा दान में डाले ।
प्रधान सुशील सिंह ने युवाओं से कहा कि आप सभी को हर सम्भव सहायता की जाएगी ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकु गुप्ता, मुन्ना मिश्र, राकेश सिंह, राजेश पांडेय,सोनू, आदि युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-महेश कुमार




Post a Comment

0 Comments