रेवती।बलिया रेवती नगर के गुदरी बाजार दतहा तिराहे पर रविवार को सुबह लगभग 3:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते एक दो मंजिला जनरल स्टोर मे रखा लाखो रूपये की सामान जलकर नष्ट हो गया
गुदरी बाजार के दतहाँ तिराहे पर स्थित नारायण जनरल स्टोर के दुकानदार राजेश व अजय चौरसिया शनिवार की रात 12 बजे दुकान मे बाहर से ताला बंद कर घर चले गए सुबह करीब लगभग 3:30 बजे दुकान की दूसरी मंजिल से धुंआ निकलता देख लोगो ने इसकी सूचना दुकान के परिवार के सदस्य संजय चौरसिया को दी तब तक मौके पर हजारो लोगो की भीड़ लग गई आसपास के लोग अगल बगल के घरो से बाल्टी मे पानी ला लाकर आग बुझाने मे लग गये बाहर से एक व दो मंजिला दुकान का ताला तोड़ने के बाद आग की लपटे इतनी तेज थी कि हर ब्यक्ति सहम सा गया बाद मे आग लगने के एक घंटा बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानो तथा आसपास के लोगो के तीन घंटे के अथक प्रयास के पश्चात आग पर काबू पाया जा सका मौके पर रेवती पुलिस व नगर पंचायत के कर्मचारी भी पानी के टैंकर सहित पहुंच गये इस आग के चलते दो डी फ्रीजर , एक फ्रीज , दो स्टेपलाईजर , दो बैट्री , बारह हजार रुपये नगदी , काउन्टर , आलमारी सहित जनरल व परचून का लाखो सामान सब जलकर नष्ट हो गया।
रिपोर्ट- महेश कुमार
0 Comments