Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकार व शिक्षा विभाग को जमीनी स्तर पर उतरकर सोचना होगा-सुशील कुमार




सिकन्दरपुर (बलिया) सरकार व शिक्षा विभाग को जमीनी स्तर पर उतरकर सोचना होगा क्षेत्र नवानगर के अन्तर्गत "प्राथमिक शिक्षक संघ" ब्लॉक इकाई नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि हमारे ब्लॉक नवानगर मे कुल 156 विद्यालय है,जिससे प्राथमिक विद्यालय की संख्या-123 और जूनियर हाईस्कूल की संख्या-33 है,पर इन विद्यालयों मे मूलभूत सुविधाओं की भारी स्तर पर बहुत सारी कमियां है।


उन्होंने बताया कि बहुत सारे ऐसें विद्यालय है जहां पर शिक्षकों की भारी कमी है और वो एकल विद्यालय के रूप मे चल रहे है,आखिर एक शिक्षक कितने बच्चों को संभाल पायेगा व वाजिब शिक्षा प्रदान कर पायेगा।

बहुत सारे विद्यालयों मे बाउन्ड्री वाल बनवाने की सख्त जरूरत है,कई विद्यालय पर खराब नलकूप की समस्या है जिससे शिक्षक और छात्रो मे पेयजल की समस्या है,पूरे ब्लॉक मे 20 से 25 ऐसें विद्यालय है जिसके भवन जर्जर हो चुके हैे,हमेशा किसी अनहोनी घटना होने का डर सताता रहता है फिर भी शिक्षक और बच्चे उसी भवन मे बैठने को मजबूर है।

सुशील कुमार ने गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि समय रहते किसी भी समस्या का निराकरण नही हो पाता,यह अपने आप मे घोर चिन्ता का विषय है।


आगे उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार एक समान शिक्षा के अधिकार की बात करती है,प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों को भी उनके स्तर पर बनाना चाहती है पर ये कैसे संभव होगा,इसके लिये सरकार व शिक्षा विभाग को जमीनी स्तर पर उतरकर सोचना होगा तभी जाकर कुछ अच्छे स्तर सुधार संभव हो पायेगा।



सुशील कुमार ने कहा कि आज भी लगभग हर विद्यालय मे बच्चे टाट पर बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर है,टेबल कुर्सी का इंतजाम नही है,ऐसे मे हम कैसे कह सकते है हम प्राइवेट स्कूल की बराबरी कर रहे है।


उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को हर समस्या से अवगत कराया जा चुका है पर अभी तक इन मामलों मे कोई ठोस कार्यवाही नही हुयी।

इस समाचार के माध्यम से सुशील कुमार ने प्रशासन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि इन सभी समस्याओं को तत्काल संज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही करे।


Post a Comment

0 Comments