सिकन्दरपुर( बलिया ) क्षेत्र के सिवानकला गांव में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महावीरी झण्डा जुलूस का आयोजन किया गया । मंगवार सुबह से ही गांव के लोगो द्वारा काली स्थान के पास स्थित हनुमान मंन्दिर के अन्दर हनुमान जी कि प्रतिमा का मन्दिर से बाहर निकाल कर साफ सफाई का काम किया गया । अपराहन के बाद न्याय पंचायत के अन्दर आने वाले गांव के लोग धिरे धिरे अपने साथ लाठी डण्डा लेकर काली स्थान पर एकत्रित हुवे शाम पांच बजे तक सभी लोग हनुमान जी के प्रतिमा का विधिवत पूजा पाठ करने के बाद हनुमानजी की प्रतिमा अपने रथ पर सवार होकर गांव सभा के तरफ आगे बढी। और रथ के पिछे गांव सभा के महिला पुरूष जय श्रीराम का नारा लगाते हुए ग्राम सभा का भ्रमण करते हुवे आगे बढ़ रहे थे इस दौरान पूरा गांव भक्ति मय गीतों से गूंज उठा था। इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां भी लोगों का आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर अनिल चन्द तिवारी पकड़ी,मनियर,खेजुरी के अलावा महिला पुलिस एक दर्जन फायर ब्रिगेड,और पीएसी के जावानो के अलावा होमगार्ड के जवानो की भारी मात्रा में डियूटी लगी थी । एल.आई.यू. के लोगो की भी डियूटी लगी थी ।
यह जुलुस का आयोजन लगभग 70 वर्ष से चौहान परिवार के लोगो द्वारा किया जाता है आज भी इस परिवार के लोग ही सबसे पहले हनुमान जी की पूजा करते है उसके बाद गांव सभा के लोगो द्वारा किया जाता है । इस अवसर पर आयोजक मण्डल के सदस्यो को पुलिस के द्वारा जिम्मेदारी दिया जाता है कि कमेटी के अन्दर के लोगो को पहचान करना पडेगा जो लाठी डण्डा भाज रहे है उसमें हमारे गांव के ही लोग शामील है कोई बाहरी तो नही आया है हम लोगो का सौहाद्र बिगाडने के लिये । तो कमेटी के लोग अपना बैच लगा कर रहते है कि उनकी पहचान हो सके। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष रामअशिष चौहान,विनोद शंकर गुप्त, हरिहर गुप्ता,जितेन्द्र गुप्ता,सुभाष राजभर,जय प्रकाश,सुनिल गुप्ता, तारिक अजीज,राम प्रवेश चौहान, आनन्द चौहान,भोला चौहान, भुवाल चौहान,लक्ष्मण चौहान,सुनिल कनौजिया,फैशल अजीज, शकील,वकील,शम्भु चौहान पिन्टू गुप्ता,सत्य प्रकाश यादव, संतोष यादव सहित सैकडो लोग जुलूस में शामील थें।
0 Comments