सिकन्दरपुर/बलिया-कल दिनांक 27 मई 2018 को ग्राम सभा जजौली में तथागत संत रविदास जी एवं बुद्ध के मूर्ति का अनावरण किया गया।
जिसके मुख्य अतिथी समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मन्त्री जियाउद्दीन रिज़वी तथा विशिष्ट अतिथि बसपा नेता संजीव कुमार वर्मा जी थे।
इस अवसर पर मन्त्री रिज़वी जी ने कहा कि सामाजिक न्याय के लड़ाई और समाज मे गैर बराबरी दूर करना ही संत श्री रविदास जी का उद्देश्य था।जिस तरह से वर्तमान में पिछड़े और दलित समाज को हाशिये पर ला कर रख दिया गया है ।उससे उनको उनके हक से वांछित रखा जा रहा है ये समजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव जी और बहन कुमारी मायावती जी का साथ ही सर्व समाज को विकाश और खुशहाली के रास्ते द्वारा ही प्रदेश को ले जाया जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी विधान सभा अध्यक्ष रामजी यादव अनंत मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments