Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्तमान देश व प्रदेश की सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से फेल रही है-अजीत कुमार पाण्डेय



सिकन्दरपुर/(बलिया)- क्षेत्र के 359 विधानसभा सिकंदरपुर के पूर्व प्रत्याशी अजीत कुमार पाण्डेय ने लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी बेगम तबस्सुम हसन के भारी मतों से जीतने पर हर्ष व्यक्त किया तथा एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर आपस में सभी कार्यकर्ताओं को बधाईयां दी ।
इस अवसर पर श्री अजित कुमार पाण्डेय नें कहा की यह जीत लोक तन्त्र की जीत है । यह जीत आने वाले 2019 के चुनाव का आगाज है।


वर्तमान देश व प्रदेश की सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से फेल रही है यह सरकार सिर्फ चुनावी वादों को करके सत्ता में आई है ,करेगी कुछ भी नहीं ।
महंगाई अपनें चरम सिमा पर है । गरीब दिन ब दिन और गरीब होता जा रहा है ।
तथा पूंजी पतियों की चांदी कट रही है।
देश के युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं । कहीं से कोई सरकारी मदद उनको नहीं मिल रही है ।
किसान कर्ज के दबाव में आकर आत्म हत्या कर रहे हैं । आनें वाले 2019 के चुनाव में यही जनता इस सरकार को सिरे से नकारने का काम करेगी।



इस अवसर पर  ,सुनील वर्मा नावानगर मंडल अध्यक्ष, नवनीत मिश्रा, पंकज,इशांत शर्मा,स्वामीनाथ, चंद्रशेखर राय, एवं शुक्ला जी समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।

रिपोर्ट-इमरान खान






Post a Comment

0 Comments