बलिया / बलिया जिले के एक गांव में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (सीटीपी) की सोमवार की शाम चार बजे फोटो लेने गए अमर उजाला समाचार पत्र के फोटो पत्रकार को अराजकतत्वों ने बंधक बना लिया। उन्हें तब तक बंधक बनाए रखा जब तक कैमरे से फोटो को डिलीट नहीं कराया।
यहां से छूटने के बाद फोटो पत्रकार श्याम प्रकाश शर्मा ने बांसडीह रोड थाना को शिकायत करते हुए एसपी श्रीपर्णा गांगुली से भी शिकायत की। एसपी ने मामले में पुलिस कोकड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
करीब 31 करोड़ की लागत से छोड़हर गांव में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। एक खबर के सिलसिले में अमर उजाला के फोटो पत्रकार श्याम प्रकाश शर्मा शाम लगभग चार बजे प्लांट की फोटो लेने के लिए पहुंचे।
जैसे ही उन्होंने फोटो लेनी शुरू की वहां मौजूद करीब 10 लोगों ने उन्हें घेर लिया। मुख्य गेट को बंद करा दिया। उनसे फोटो डिलीट करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर धमकी दी। परिसर में मौजूद लोगों में से एक ने अपना नाम सत्यांशु तिवारी बताया, जबकि दूसरे ने पास ही के एक गांव के प्रधान का खुद को भाई बताते हुए धमकी दी।
परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक अराजकतत्वों ने उन्हें बंधक बना कर रखा। वहां से निकलने के बाद श्याम प्रकाश शर्मा ने बांसडीह रोड थाना में घटना को लेकर शिकायत की। साथ ही मामले की शिकायत एसपी श्रीपर्णा गांगुली से भी की गई। एसपी ने इस पर बांसडीह रोड थाना अध्यक्ष सतेंद्र राय से बात कर मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
0 Comments