हल्दी (बलिया ब्यूरो)- थाना क्षेत्र के सोनवानी-लाखपुर मार्ग पर बुधवार की देर रात बदमाशों ने पीकअप गाड़ी में तोड़फोड़ कर चालक को अगवा कर लिया था।इस मामले में इलाकाई पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी थाना क्षेत्र के चक ऊसरैला निवासी सुनील यादव पीकअप लेकर सोनवानी-लाखपुर मार्ग बुधवार की देर रात कहीं जा रहा है।पहले से घात लगाए बदमाशों ने अचानक पीकअप पर धावा बोल दिया औ चालक को अगवा कर लिया।
खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर निवासी पीकअप मालिक सुरज यादव के भाई सुनील ने दो नामजद सहित अन्य के विरुद्ध तहरीर देकर हल्दी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।इस मामले में गुरुवार को थानाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ राय अपने हमराहियों के सदर कोतवाली क्षेत्र के टेकार दीयर निवासी नामजद आरोपी कमलेश यादव को शहर के कदम चौराहा गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments