Ticker

6/recent/ticker-posts

मिट्टी तेल लदी पिकअप पेड़ से टकराई-दो गम्भीर रूप से घायल






सहतवार (बलिया ) । सहतवार छाता  मार्ग पर बुधवार को बलिया के तरफ से तेज गति से आ रही मिट्टी तेल लदी पिकअप पेड़ से टकरा गयी। जिसमे बैठे दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। मौके से ड्राईवर फरार हो गया। सुचना पर पहुँची
 100 नं की पुलीस  ने 108 नं की एम्बुलेंस से घायलो को ईलाज के लिए बलिया भेजवाया।



घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है की क्षेत्र के बिसौली निवासी रामआशीष गुप्ता कोटेदार कोटे की दुकान का मिट्टी तेल लाने गया था। उधर से मिट्टी तेल लेकर लौट रहा था कि 12- 30 के करीब सहतवार छाता मार्ग पर  ग्राम सभा बघाँव से 300मी पूरब दिशा के तरफ असन्तुलित होकर पिकअट पेड़ से टकरा गयी। जिससे उसमें बैठा रामआशीष  55 वर्ष व फागूराम 45 वर्ष निवासी बिसौली गम्भीर रुप से घायल हो गये। वही पिकअप का ड्राईवर मौका से फरार हो गया। सुचना पर पहुँची 100 नं की पुलीस ने दोनो घायलो को ईलाज के लिए 108 नं की एम्बुलेंस से बलिया हास्पिटल भेजवाया।




Post a Comment

0 Comments