सिकन्दरपुर (बलिया)2 मई को लखनापर ग्राम सभा मे जमीन कब्जा कराने गए प्रशासन द्वारा की गई बर्बरता पूर्वक कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने घोर निंदा किया शुक्रवार को पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस बिना महिला पुलिस बल के घर की महिलाओं को यहां तक कि घर मे उपस्तिथ छोटे बच्चों तक को नही बक्शा ।
90 वर्ष की वृद्ध महिला को बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा और उसके बाद थाने में लाकर प्रताडित किया और 90 वर्ष के वृद्ध महिला को 307 जैसे संगीन अपराधिक धाराओं में चालान किया गया। एसडीएम व और सीओ पूरी रात जमीन को कब्जा दिलाते रहे एसडीएम राजेश यादव ने थाने में जाकर रात में अवधेश तिवारी और उनकी बूढ़ी मां को लाठियां बरसाई जिससे दोनों लोगों की तबीयत आज भी नाजुक है। एसडीएम को ज्ञात होना चाहिए की उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
ये आजाद भारत मे पहली नजीर है की एसडीएम धन के प्रलोभन में आकर मानवीय मूल्यों को भुला कर किस बृद्ध और असहाय महिला के साथ इस तरह पेश आता है। तहसील और थाने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर बन गए हैं ।
पूर्व मंत्री ने कहा कि 2 मई को बूढ़ा यादव जो ग्राम सभा खरीद का निवासी है उसे भी पुलिस फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार कर लेकर चली गयी।
कोदई गांव के निवासी राम सोच शर्मा का उत्पीड़न किया जा रहा है उसकी अपनी जायज जमीन पर मकान नही बनने दिया जा रहा है।
वही दादर गांव में हरिजन समाज के लोगो को तहशील के लेखपाल के इशारे पर उन्हें बेदखल किया जा रहा है।बीजपी का महिला सुरक्षा तथा इनका दलित प्रेम सब एक स्वांग है ।
प्रशासनिक अधिकारी भी कुछ लोगो के इशारों पर जन सरोकार भुला कर किसी राजनीति दल के एजेंट की तरह कार्य कर रहे है समाजवादी पार्टी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। 6 मई सिकंदरपुर डाक बंगले पर 11:00 बजे सपा कार्यकर्ताओं की आपात बैठक बुलाई गई है। 13 मई से बेमियादी धरना प्रदर्शन सिकंदरपुर तहसील पर किया जाएगा। जब तक अवधेश तिवारी को न्याय नहीं मिलेगा और दर्ज फर्जी मुकदमे वापस नहीं किये जाएगे।और पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलता।
0 Comments