Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत स्पर्शघात से नानी को बचाने के प्रयास में नातिन की मौत,नानी घायल


दर्शाया हुवा चित्र

रेवती(बलिया)विद्युत स्पर्शघात से अपनी नानी को बचाने के प्रयास में थानाक्षेत्र के छेड़ी निवासिनी एक 20 वर्षीय युवती की मृत्यु विद्युत स्पर्शाघात से हो गई ।

स्थानीय थाना क्षेत्र के छेड़ी गांव में अपनी पुत्री के यहां निवास कर रही गौरी शर्मा 65 वर्ष शनिवार को करीब 10:00 बजे स्नान करने के पश्चात अलगनी पर कपड़े फैला रही थी कि अचानक कहीं से लिकेज विद्युत तार अलगनी में स्पर्श कर गया।जिसकी वजह से अलगनी में विद्युत प्रवाह हो गया।करेंट की जद में आने की वजह से वह छटपटाने लगी तब तक घर में बैठी उनकी नातिन दीपा शर्मा 20 वर्षीय पुत्री परमात्मा शर्मा की नजर अपनी नानी पर पड़ी।नानी को छटपटाते देख उसे बचाने गई दीपा भी विद्युत करंट की जद में आई गई ।


 अपनी नानी को तो उसने झटके से बचा लिया लेकिन करंट की जद में आने से खुद को नहीं बचा पाई दीपा करंट की जद में आने से बुरी तरह झुलस गई।परिजन दीपा एवं गौरी को लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने दीपा को मृत घोषित कर दिया वहीं दीपा की नानी गौरी का इलाज सीएचसी रेवती पर चल रहा है।

रिपोर्ट- महेश कुमार




Post a Comment

0 Comments