सहतवार (बलिया ) क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर के सपहियाबारी पुरवा मे बीती रात संदिग्ध परिस्थिति मे एक महिला ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। महिला के गले पर निशान पाया गया । सुचना पर पहुँची लड़की की माँ व परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।महिला के भाई के तहरीर पर सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
बताया जा रहा है कि लगभग चार माह पहले मनियर निवासी स्व गोबर्दन राजभर की लडकी मृतक अनिता 21 वर्ष की शादी सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर के सपहियाबारी पुरवा मे हृदयानन्दराजभर के साथ हुयी थी । मंगलवार की रात्रि उसकी लाश संदिग्ध परिस्थिति मे घर मे फन्दे से लटकती हुयी मिली। घर वालो का कहना है कि अनिता फाँसी लगाकर आत्म हत्या की है। लड़की के घर वालो की इसकी जनकारी सुचना पर सहतवार पहुँचने पर सुबह हुयी।वही लड़की की भाई भुआलराजभर ने सहतवार थाने मे तहरीर दी है की अनिता की आत्म हत्या संदिग्ध लग रही है। जाँचकर कार्यवाही की जाय। पुलीस ने तहरीर लेकर छानबीन शुरु कर दी है।
0 Comments