सिकंदरपुर (बलिया) सरकार एक तरफ जल संरक्षण करने के लिये प्रयासरत है उसी प्रयास की कड़ी में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत के निर्देश पर सोमवार को विकासखंड नवानगर के विभिन्न गांव में पोखरे की खुदाई शुरू करा दिया गया। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पोखरा की खुदाई का लक्ष्य जिले को दिया गया है जिसके अंतर्गत विकासखंड नवानगर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुमित सिंह ने सोमवार को अपने देखरेख में विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसोटार, कटघरा जमीन, करसी, रुद्रवार, सिवानकला, चकपरुषोत्तिम, सिकिया, देवकली, महरो, बनहरा, सहित गांवों में लगभग 2 दर्जन से अधिक पोखरे की खुदाई कार्य शुरू करा दिया गया। वही सभी ग्राम पंचायतों में जाकर सभी पोखरे के खुदाई का निरीक्षण भी किया गया।
रिपोर्ट-रमेश जायसवाल
0 Comments