रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत परमानंद के डेरा निवासी अनिता का सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर डुमरिया निवासी अपने रिस्तेदारी के युवक मुन्ना से लगभग एक वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था जिसका अनिता के परिवार के लोग विरोध कर रहे थे बुधवार को दोनो प्रेमी युगल थाना मे आये तथा अपनी शादी के लिये परिजनो को राजी कराने का निवेदन किया पुलिस द्वारा दोनो के परिवार के लोगो को आपसी सहमति से राजी कर शादी के लिए तैयार किया गया तत्पश्चात थाना परिसर मे स्थित मंदिर मे परिजनो की उपस्थिति मे प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहना एक दूजे के हो गया बाद मे युवक युवती के संग अपने गांव चला गया ।
रिपोर्ट-महेश कुमार
रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments