सिकन्दरपुर/बलिया- क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी माँ फुलादेवी महाविद्यालय के प्रवक्ता सुजीत राय जी के पिता धीरेन्द्र राय जी का आज तड़के सुबह 4:45 बजे लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया ।
स्वर्गीय धीरेन्द्र राय जी एक अच्छे समाज सेवी भी थे । तथा वे सिंचाई विभाग में ऑपरेटर के पद पर थे । वर्ष 2010 में रिटायर होनें के बाद समाज सेवा में लगे रहे । इस दौरान विगत एक साल से वह बीमार थे उनके रीढ़ के हड्डी में कोई बीमारी हो गई थी ।
जिसका इलाज पिछले एक साल से PGI में चल रहा था ।
शुक्रवार तड़के सुबह 4:45 बजे उन्हों नें अन्तिम साँसे ली ।
उनकी असय मृत्यु हो जानें से परिवार वाले शोक छाया हुवा है पुरे क्षेत्र में भी शोक का माहौल बना है ।
तथा उनके घर पे उनके जाननें वालों का तांता लगा हुवा है ।
0 Comments