थाना प्रांगण में धरने पर बैठे पूर्व विधायक भगवान पाठक अपने समर्थकों के साथ
सिकन्दरपुर/बलिया- 4 मई 2018 दिन शुक्रवार स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनापार गांव में बुधवार को हुई घटना को लेकर गिरफ्तार लोगों के साथ कथित मार पीट के खिलाफ पूर्व विधायक भगवानक पाठक ने अपने समर्थकों के साथ थाना प्रांगण में धरना दिया ।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों व पूर्व विधायक के बीच मामले को लेकर गर्मागर्मी भी हुई । तकरीबन घण्टे भर तक चले धरना के दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने बातचीत कर किसी तरह धरने को समाप्त करवाया ।
पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ सुबह थाना पर पहुंचे और प्रवेश द्वार के सामने धरना पर बैठ गए। इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि घटना के बाद हिरासत में लिये गए लोगों की एसडीएम द्वारा बुरी तरह से पिटाई की गई है। धरना में हरिभगवान चौबे अरविंद राय, बजरंगी चौहान, राघवेंद्र प्रताप, सत्येन्द्र तिवारी, हरिंदर यादव, इंद्रदेव चौधरी, वीरबहादुर राजभर, राजेश, रवि यादव, अरविंद यादव, सुमन्त तिवारी, उपेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे ।
क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने पूर्व विधायक के आरोप को निराधार बताया। कहा कि थाने के अंदर किसी के साथ मार पीट नहीं हुई है। मेडिकल के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । लखनापार की घटना को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनका कोर्ट में चालान कर दिया। चार महिलाओं समेत गिरफ्तार एक दर्जन लोगों के आई पी सी की एक दर्जन से ज्यादा धाराएं लगाई गई हैं।
रिपोर्ट-हसन रिजवी
सिकन्दरपुर/बलिया- 4 मई 2018 दिन शुक्रवार स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनापार गांव में बुधवार को हुई घटना को लेकर गिरफ्तार लोगों के साथ कथित मार पीट के खिलाफ पूर्व विधायक भगवानक पाठक ने अपने समर्थकों के साथ थाना प्रांगण में धरना दिया ।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों व पूर्व विधायक के बीच मामले को लेकर गर्मागर्मी भी हुई । तकरीबन घण्टे भर तक चले धरना के दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने बातचीत कर किसी तरह धरने को समाप्त करवाया ।
पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ सुबह थाना पर पहुंचे और प्रवेश द्वार के सामने धरना पर बैठ गए। इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि घटना के बाद हिरासत में लिये गए लोगों की एसडीएम द्वारा बुरी तरह से पिटाई की गई है। धरना में हरिभगवान चौबे अरविंद राय, बजरंगी चौहान, राघवेंद्र प्रताप, सत्येन्द्र तिवारी, हरिंदर यादव, इंद्रदेव चौधरी, वीरबहादुर राजभर, राजेश, रवि यादव, अरविंद यादव, सुमन्त तिवारी, उपेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे ।
क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने पूर्व विधायक के आरोप को निराधार बताया। कहा कि थाने के अंदर किसी के साथ मार पीट नहीं हुई है। मेडिकल के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । लखनापार की घटना को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनका कोर्ट में चालान कर दिया। चार महिलाओं समेत गिरफ्तार एक दर्जन लोगों के आई पी सी की एक दर्जन से ज्यादा धाराएं लगाई गई हैं।
रिपोर्ट-हसन रिजवी
0 Comments