बैरिया (बलिया ब्यूरो) भाजपा सांसद भरत सिंह व विधायक सुरेंद्र सिंह शुक्रवार को दोपहर बाद बैरिया में मृतक मनेश्वर सिंह के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिले और संवेदना व्यक्त किया मौके पर मौजूद मृतक के बड़े भाई धनंजय सिंह व अन्य लोगों को सांसद ने आश्वस्त किया कि हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे और मामले का सही राजफास होगा मौके पर मौजूद विधायक सुरेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली और अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह से मोबाइल पर बात की और तत्काल मामले का सही राजफास कर हत्यारों को* गिरफ्तार करने की मांग की
बता दें कि बैरिया निवासी सत्यदेव सिंह के पुत्र मनेश्वर सिंह की बुधवार को उन्हीं के बगीचे में अपराधियों ने मोबाइल फोन से बुलाकर हत्या कर दी थी परिवार ही नहीं पूरा कस्बा इस घटना से मर्माहत है। सांसद व विधायक ने अपनी तरफ से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि हम लोग आपके साथ हैं सांसद व विधायक के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों ग्रामीण भी धनजी सिंह के आवास पर मौजूद थे।
0 Comments