सिकन्दरपुर/(बलिया) -ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई सिकंदरपुर के तत्वाधान में स्थानीय शंभू नाथ मिश्रा के आवास पर हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि तहसील अध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह रहे। कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा केक काटकर हिंदी पत्रकारिता दिवस को उल्लास पूर्वक मनाया गया। तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने पत्रकारिता के आयामों के ऊपर चर्चा किया। तथा देश के चौथे स्तंभ की विशेषता के बारे में लोगों से चर्चा किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव सिंह, नुरूल होदा खान, विनोद कुमार गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, नवीन सिंह, धीरज मिश्रा, अतुल राय, रजनीश श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, अरविंद पांडेय, अभिषेक तिवारी, आनंद नाथ तिवारी, रमेश जायसवाल,जितेश वर्मा,इमरान खान ,अंगद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि ने पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस के ऊपर विस्तृत चर्चा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक शंभुनाथ मिश्रा व संचालन अजय तिवारी ने किया।
0 Comments