Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा क्षेत्र नवानगर के तत्वाधान में स्कूल चलो अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

विधायक संजय यादव तथा s d m रैली को झण्डा दिखाकर रवाना करते हुवे

सिकन्दरपुर (बलिया)  3 मई 2018 शिक्षा क्षेत्र नवानगर के तत्वाधान में  स्कूल चलो अभियान 2018-19 के तहत ब्लॉक स्तरीय रैली निकाली गई,इस आयोजन के मुख्य अतिथि सिकन्दरपुर विधानसभा के विधायक संजय यादव थे।

रैली की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर नम्बर 1 ब्लाक संसाधन केंद्र सिकन्दरपुर से विधायक संजय यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गई जिसमें शिक्षा क्षेत्र नवानगर के सभी प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस रैली में छात्र छात्राओं ने दो नारा दिया जो पुरे क्षेत्र मे गुंजयमान हो उठा "हिंदू मुस्लिम सिख इसाई,मिलकर के सब करे पढ़ाई"
"एक भी बच्चा छूटा,संकल्प हमारा टूटा" के नारों से लिखा हुआ तख्ती और बैनर लेकर भ्रमण किया ।
पूरे रैली भ्रमण के दौरान विधायक संजय यादव तथा SDM सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव भी मौजूद रहे ।
रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय से होते हुए जल्पा चौक बाजार के रास्ते बस स्टैंड चौराहे पर जाकर वापस उच्च प्राथमिक विद्यालय पर पहुँच कर समाप्त हुई।
अंत में सभी छात्र छात्राओं को मिठाइयां भी वितरण की गई।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधी अंजनी यादव, जहीर आलम अंसारी उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य, वीरेन्द्र कुमार यादव बी.आर.सी समन्यवक नवानगर, सुशील कुमार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा संघ नवानगर,मंत्री विनय कुमार यादव,मोहन राय ,ओम प्रकाश राय ,अमरनाथ यादव, मोहन प्रताप गुप्ता ,समीम मास्टर,एवादुल्लाह वाहिदी, भूपेंद्र कुमार यादव,आलोक यादव के साथ समस्त क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-इमरान खान

Post a Comment

0 Comments